महासमुन्द – छत्तीसगढ़ की महंगे स्कूल से लेकर दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले गरीब बच्चें हर तरीके से कुछ न कुछ सीखतें हैं। लेकिन कोविड-19 ने उनकी स्थितियां पूरी तरह से बदल दी है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण और फैलनें के कारण डिजीटल संसाधनों तक पहुंच में बड़ी असमानता छत्तीसगढ़ में भी बड़ी चुनौती बन गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुहर दुआर शुरू की। महासमुन्द जिले में कलेक्टर डोमन सिंह (आई.ए.एस.) जिले के 40 शिक्षा केन्द्रों और कार्यालयों के सभाकक्षों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग स्थापित कर पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है। इस पर व्यय राशि जिला खनिज न्यास मद से दी गयी है। यह कोचिंग विद्यालय संचालन समय के अतिरिक्त समय पर दी जा रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से 01 मई 2021 तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 03 मई से 24 मई 2021 तक होंगी। दूसरी ओर कोविड-19 महामारी के कारण सभी विद्यालय 11 माह से बंद थे, जिसके कारण आॅफलाइन पढ़ाई बाधित हुई। पढ़ई तुहर दुआर अंतर्गत इस सत्र में केवल आॅनलाईन के माध्यम से अध्यापन कराया गया। ऑफलाइन क्लासेस के लिये बच्चों को बहुत कम समय पढ़ाने के लिये प्राप्त हो रहा है। इसलिये बच्चों व शिक्षकों की मांग के आधार पर महासमुन्द जिले में परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिए जिले में 40 कोचिंग केन्द्र स्थापित कर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा चार हजार बच्चों को दी जा रही है। यह कोचिंग स्वैच्छिक है। पालकों की अनुमति प्राप्त होने पर ही यह कोचिंग बच्चें प्राप्त कर सकेंगे। कोचिंग में मास्क अनिवार्य किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है। इसका उद्देश्य है कमजोर बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर प्राप्त हो सके।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के सभाकक्ष में संचालन किए जाने का भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है। ताकि बच्चों को समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन मिल सके। भौगोलिक स्थिति के आधार पर अध्यापन कार्य के लिए केन्द्र की संख्या महासमुन्द में 08 केन्द्र, बागबाहरा में 07 केन्द्र, पिथौरा में 11 केन्द्र, बसना में 07 केन्द्र, सरायपाली में 07 केन्द्र इस तरह कुल 40 केन्द्र स्थापित किये गये है। 10वीं की किोचिंग 1 मार्च से 10 अप्रैल 2021 और 12 वीं की कोचिंग 01 मार्च से 30 अप्रैल 2001 तक आयोजित की जायेगी। कोचिंग का समय प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।