सतनामी समाज ने किया सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों का सम्मान..

0
795

महासमुंद- सतनामी समाज महासमुंद द्वारा समाज के 9 सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों का सम्मान 14 मार्च को सतनाम भवन बी एन ढीढी नगर बेमचा भाठा महासमुंद में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती एस चंद्रसेन बीईओ महासमुंद, अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे एवं विशिष्ट अतिथि बी आर बंजारे प्राचार्य,श्री मती नुतन कुर्रे, लंकेश कुरील व्याख्याता ने किया। सर्वप्रथम गुरु घासीदास बाबा जी के आरती मंगल के बाद सभी अतिथियों का स्वागत युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल द्वारा श्वेत तिलक लगाकर किया गया तत्पश्चात सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों का सम्मान प्रतीक चिन्ह श्री फल नारियल व साथ में आये उनके धर्म पत्नियों का सम्मान भी गमक्षा भेंटकर किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों में एस आर बंजारे सहकारिता विभाग,डी आर डहरिया पूर्व प्राचार्य,एम आर कुर्रे डाक विभाग,लखन लाल जांगड़े अमीन पटवारी, जगदीश टंडन व छन्नु कोसरे जल संसाधन विभाग,के सोनटके विधुत विभाग,एस एल सोनी व्याख्याता, लेखराम मार्कंडेय प्रधानपाठक रहें। सभी ने अपने सर्विस काल के अनुभवों को साझा कर सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। एस आर बंजारे ने कविता पाठ कर मनोरंजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश बंजारे ने समाज के लिए नौकरी पेशा अधिकारी कर्मचारीयों को रीड की हड्डी बताया जिनके कारण ही समाज को दिशा दशा प्राप्त होती है। सतनाम भवन के निर्माण में अधिकारी कर्मचारीयों के योगदान का भी स्मरण किया। मुख्य अतिथि श्री मती एस चंद्रसेन ने अपने उदबोधन में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों को समाज के लोगों का शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से मार्गदर्शन करने की और युवाओं को ऐसे आयोजन से प्रेरणा व अनुभव लेने की अपील किया। साथ ही समाज से ही नौकरी पेशा लोगों को ताकत मिलती मिलने की बात कही।अंत में लंकेश कुरील ने इस आयोजन के मुख्य प्रेरणा स्रोत श्री मती एस चंद्रसेन व समाज का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन देवेन्द्र मिर्चें ने किया। विशेष सहयोग लेखराज बंजारे, राजेश मार्कंडेय, अमरदास कुर्रे,रतन कोशरे, चमन कुर्रे,महेंद्र सुर्यवंशी,लभरा के कोटवार गंगा राम कुर्रे, राकेश कुर्रे का रहा। कार्यक्रम में अधिक संख्या में समाज जन उपस्थित रहकर उत्साह वर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here