हर चुनौती है मंजूर, बस आगे बढ़ते जाना है – द्वारिकाधीश
महासमुन्द जिले के पिथौरा ब्लॉक के अंतर्गत दुर्गपाली फुटगुना गांव में एक सामान्य परिवार के रवि राम यादव के घर 15 अगस्त 1973 को जन्मे ज्वेष्ट पुत्र द्वारिकाधीश यादव जिनके बाद परिवार में 7 भाई बहन और भी है ।
पिता की राजनीति से प्रभावित होकर द्वारिकाधीश ने जन्म स्थली फुटगुना (दुर्गपाली) में ही 1993 में उपसरपंच निर्वाचित होकर राजनीति का शुभारंभ किया । निर्वाचित होकर आने की वजह से कांग्रेस पार्टी ने इन्हें यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का भार सौपा । राजनीति में अपना दबदबा एवम स्वच्छ छवि ,निष्ठावान सिपाही होने के कारण पार्टी ने इन्हें 1996 में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के शहर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया । द्वारिकाधीश यादव ने 1998 – 99 में प्रथम बार जनपद पंचायत में चुनकर पहुचे और जनपद उपाध्यक्ष के रूप में रहे वही दूसरी बार 2004 – 05 में फिर से चुनकर आये और जनपद पंचायत पिथौरा के उपाध्यक्ष बने वही तीसरी बार 2009 -10 मे जनपद पंचायत सभापति के रूप में चुनकर आये थे तब से लेकर आज तक द्वारिकाधीश यादव राजनीति की नई उचाईयो एवम मुकामो की चाह रखते हुए आज खल्लारी विधानसभा के विधायक है ।
द्वारिकाधीश की पारिवारिक पृष्ठभूमि – राजनैतिक पृष्टभूमि से जुड़े हुए परिवार के सदस्यो जिमसें द्वारिकाधीश यादव की भाभी चंद्रिका यादव/घनश्याम यादव भी जनपद सदस्य के रूप में चुनकर आई हुई थी। वही द्वारिकाधीश के अनुज मुकेश यादव भी नगर पालिका पिथौरा में उपाध्यक्ष के रूप में अपना कब्जा जमाए हुए थे । अब मुकेश यादव जनपद उपाध्यक्ष पिथौरा पद पर आसीन है वही अनुज आत्मा राम यादव नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरा के रूप में बने हुए है ।
52 हजार मतों से जीतें खल्लारी का गढ़ – खल्लारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 41 में कांग्रेस पार्टी से लगभग 53 लोगो ने दावेदारी की थी जिसमे नए परिसीमन क्षेत्र से प्रत्यासी घोषित करना कांग्रेस का चौकाने वाला दाव था लेकिन कार्यकताओ में नए परिसीमन छेत्र के प्रत्याशी के लिए उत्साह हाईकमान के फैसले का स्वागत योग्य साबित हुआ और कांग्रेस ने खल्लारी गढ़ को 52 हजार मतों से जीते द्वारिकाधीश ने कहा कि कार्यकर्ताओ में कांग्रेस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के उत्साह , जोश एवम जस्बा से ही ताकत मिली और सभी कार्यकर्ताओ के मेहनत से 52 हजार मतों से खल्लारी गढ़ जीतें ।
अब संसदीय सचिव पद से नवाजा – कांग्रेस शासन ने आज 15 संसदीय सचिव को नियुक्त किये है जिसमे खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को संसदीय सचिव बनाया गया है ।
कांग्रेसियों एवं शुभचिंतको में हर्ष – द्वारिकाधीश यादव के संसदीय सचिव बनने के बाद छेत्र के शुभचिंतकों एवं कांग्रेसियों ने फटाके फोड़ एवं मिठाई बाट कर खुशी जाहिर की वही विधायक निवास में बधाई देने वाले शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है बधाई देने वालो में भूपेंद्र ठाकुर शहजान पाशा , मनोज गोयल , राहुल सलूजा , रमेश साहू , रज्जाक खान , प्रकाश पाणिग्रही , देवानंद निर्मलकर , रवि केशरवानी , सुनील जैन , वाजिद खान , तारेस साहू , सिकंदर ठाकुर , राजू यादव , किशोर गुप्ता , संजू अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



















