प्रतिबंधित दवाओं के विक्रेताओं पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

0
1154

महासमुंद- नारकोटिक्स सेल के गठन के महज 24 घंटे के अंदर ही ज़िले में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तुमगांव मंदिर रोड में शारदा मंदिर के पास अवैध रूप से नशीली दवाइयों का परिवहन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर नारकोटिक एक्ट 21 के तहत कार्यवाही की गई है। 23 फरवरी को रात करीब 3 बजे आरोपी लोकेश साहू पिता सुशील साहू उम्र 32 साल, निवासी वार्ड नं. 01 तुमगांव, अर्जुन साहू उम्र 42 साल निवासी बोरियाझर, हितेश चन्द्राकर पिता सुदामा उम्र 31 साल निवासी बागबाहरा अवैध रूप से 108 नग प्रोक्सीन केप्सुल किमती 7236 रू एवं एलजोलम केप्सुल 90 पत्ता किमती 4365 रू एवं मोनोकप 445 नग सिरप किमती 71200 रू. एलकोडेक डी सिरप 45 नग किमती 6660 रू. 85 नग सप कप सिरप किमती 9163 रू. का अवैध परिवहन कर रहे थे. जिसे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त किया।इसके साथ ही आरोपियों से 04 नग मोबाईल किमती 25000 रू. नगदी 5200 रू. 02 नग मो.सा. किमती 50000 रू. एवं 01 स्कॉट कार किमती 05 लाख जुमला किमती 678824 रू. को जप्त कर कार्यवाही किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here