महासमुंद – वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक का निधन रविवार को हो गया था जिसके दशगात्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कार्यक्रम में शामिल हुए और रविकांत कौशिक के फोटो पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।जिसके बाद रविकांत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन धारण किया गया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रविकांत जी हमारे बीच में नहीं रहे ऐसे विश्वास ही नहीं होता है मृत्यु के खबर के 2 दिन पहले उन्होंने मुझसे मुलाकात किया था और साथ बैठ कर नाश्ता किए थे और घर परिवार के बारे में पहली बार मुझसे चर्चा की थी वह पूरी तरह स्वस्थ थे वह सक्रिय पत्रकार थे और निष्पक्ष निर्भीक होकर पत्रकारीता करते थे वे जब भिलाई में थे तब रोज ही मुलाकात हो जाती थी कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं होता था जिसमें रविकांत जी नहीं पहुंच पाते थे उनकी नजरों से कोई भी खबर बच नहीं पाती थी और राजनीति के अच्छे समीक्षक थे उनके जाने से जहां परिवार को अपूर्ण क्षति हुई है साथ ही समाज को भी क्षति हुई है और पत्रकारिता जगत की भी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती मैं भगवान से उसकी आत्मा की शांति का सामना करता हूं और उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे मैं भगवान से ऐसी कामना करता हूं ।