बागबाहरा। वनांचल में बसे ग्राम टुहलु में 65वीं बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों को जरूरत की सामग्रियां भी प्रदान की गई।65 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जी बटालियन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ रविन्द्र सिंह उप कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ के आतिथ्य में कराया गया। इस अवसर पर जी / 65 बटालियन की परिचालनिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव टुहलु, खैरटकला, भलेसर, पलसीपानी, टेका, चोरभट्ठी, कछारडीही सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

इस दौरान रविन्द्र सिंह उप कमांडेंट ने सिविक एक्शन प्रोग्राम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का आयोजन का उद्देश्य जनता और पुलिस को साथ जोड़ने व मित्रता स्थापित करना है। जनता की सहभागिता के साथ समस्याओं के निराकरण करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा, तब कहीं क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। आसपास की कोई भी समस्या हो तो पुलिस को बताएं। हमारे जवान आपकी सुरक्षा, सहायता व आप सभी के सहयोग के लिए है, हम आपकी हर संभव मदद करेंगें।

पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। पुलिस अपराधों को रोकने के साथ साथ आपकी समस्याओ को भी सुनने तैयार है। पुलिस जवानों के साथ सभी ग्रामीणों को भी चलने की जरूरत है। कोई भी समस्या हो तो पुलिस को बताएं। इस अवसर पर 65 बटालियन के उप कमांडेंट रविन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया ।

सिविक एक्सन प्रोग्राम में सीआरपीएफ के जवानों ने ग्राम के बच्चों को, बुजुर्गों को कपड़ा, कंबल व किसानों को खेती करने के लिए औजार सामग्री प्रदान किया।
इस पूरेकार्यक्रम के दौरान रविन्द्र सिंह उप कमान्डेंट, मुकेश कुमार मीणा सहा. कमांडेंट जी 65, आफताब अहमद, लक्ष्मी नारायण साव चौकी प्रभारी, माधो सिंह जनपद सदस्य, सरपंच,के साथ-साथ पत्रकार रवि सेन,महेश हरपाल, सोमनाथ तोंडेकर, सत्या चंद्राकर, चर्चित नरेडिया, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।




















