महासमुंद : दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में, 30 लाख के 33 वाहन भी किए बरामद

0
212

महासमुंद। रायपुर, महासमुंद सहित आसपास के क्षेत्र में घूम-घूमकर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का आज महासमुन्द पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह के तीन सदस्यों से चोरी के 33 दोपहिया वाहन जो कि 30 लाख रुपए मूल्य के हैं जब्त किए। एक अप्रैल की रात मुखबिर से प्रधान आरक्षक डोलामणी भोई को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर के दोपहिया वाहन के साथ कुटेला ओव्हरब्रिज के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा है , इसकी जानकारी से थाना प्रभारी आशीष वासनिक को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाह को लेकर मुखबिर द्वारा बताए युवक चैतन उर्फ तरूण बेहरा (28 वर्ष) साकिन मोहगांव, चौकी बलौदा को घेराबंदी कर पकड़ा, युवक ने कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन को चोरी का होना स्वीकार किया।

रायपुर, महासमुंद सहित आसपास के क्षेत्र में घुमघुम कर दोपहिया वाहन की चोरी की घटना को देते थे अजांम.

उसने बताया कि अन्य साथी खगेश उर्फ पुजारी (21 वर्ष) साकिन नयागांव चौकी बलौदा और अलेख रौतिया (43 वर्ष) साकिन नयागांव चौकी बलौदा के साथ मिलकर रायपुर, महासमुंद व आसपास क्षेत्र में घूमघूमकर कई दोपहिया वाहन को चोरी करना बताया. इसके बाद एसपी आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह के दिशानिर्देश पर थाना सरायपाली पुलिस और सायबर सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई कर तीनों आरोपियो से बताये स्थान पर छुपाकर रखे चोरी के कुल 33 दोपहिया वाहन जब्त किए. वाहनों की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन, एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के निर्देशन में एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि. प्रकाश नंद, प्रआर डोलामणी भोई, अशोक बाघ, आर दिनेश बुड़ेक, राजेश बारीक, भुपेश प्रधान, योगेश यादव, विपिन सिदार, योगेन्द्र दुबे, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवड़े, विजय जांगडे, सौरभ तोमर, सैनिक ईश्वर राणा, लालाराम कुर्रे एवं थाना स्टाफ ने अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक आईपीएस धर्मेंद्र सिंह ने कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here