जय भारत सत्याग्रह में शामिल हुई डॉ.रश्मि

0
244

बागबाहरा। – प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के निर्देश एवं संसदीय सचिव और विधायक द्वारकाधीश यादव के मार्गदर्शन में मोदी अडानी के गठजोड़, शासकीय संपत्तियो के लूट आदि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण द्वारा ग्राम ओंकारबंद के सप्ताहिक बाजार में जय भारत सत्याग्रह के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन विगत दिवस किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला कांग्रेस महासमुंद के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने जिला संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, महासमुंद शहर कांग्रेस सचिव शकुन चंद्राकर, पिछडा वर्ग जिला सचिव ममता चंद्राकर के साथ उपस्थित हुई। कार्यक्रम के अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि निषाद एवं संचालन मामा भाचा सोसायटी अध्यक्ष कोमल महानंद ने किया। सत्याग्रह में संबोधन वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एल्डरमेन विष्णु महानंद, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंदूलाल साहू ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सविता गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष समलिया यादव,गौठान अध्यक्ष शांतकुमार साहू ,ब्लॉक महामंत्री जयंतीलाल चंद्राकर, अधिवक्ता भक्तराम मांझी, मोतीलाल पांडेय, नारायण ठाकुर, खिलेश्वर साहू ,लिलकराम साहू सत्यवती सिन्हा, कुंती सोनवानी,माधोराम साहू, पंचराम बरिहा आदि ने किया।


डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के सरकार किसानों की कर्ज माफ करती है किंतु भाजपा के केंद्र सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की कर्ज माफ करती है ।देश मे शासकीय संपत्तियों को बेचा जा रहा है ।विपक्ष में होने की जिम्मेदारी निभाते राहुल गांधी ने एक प्रश्न पूछ लिया तो संसद सदस्यता से उसे हटना पड़ा। केंद्र सरकार की आलोचना करने पर इडी एवं सीबीआई से सामना करना पड़ता है या देशद्रोही का तमगा लगाते हैं। ऐसी तानाशाही सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकना जरूरी है।


उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गुमान चक्रधारी,ढेलुराम चंद्राकर,भोजराम साहू ,कृष्णा यादव ,ओमप्रकाश साहू ,प्यारे लाल साहू, भारत, भानु दीवान धर्मेंद्र ,राजकुमार पटेल, संतराम यादव, रतनू पटेल, नूतन, शिववती ,रानू ,मोना, पंचबाई, पदमा, हीराबाई ,सुमित्रा, कमलाबाई ,दुलारी, उर्मिला, रामेश्वरी ,ओमबाई आदि काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here