बेटा छड़ लेने मंगा रहा पैसा , पैसा नही तो जेवर देदो , महिला हुई ठगी की शिकार

0
381

चोरी के बाद अब ठगी के शिकार होने लगे बागबाहरा वासी

बागबाहरा – नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से बागबाहरा नगर को चोरियों का गढ़ कहना अतिसंयोक्ति बिल्कुल नही है क्योंकि लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रसिध्द देवी शक्तिपीठ में चोरी हुई जिसका पता आजतक पुलिस प्रशासन नही लगा पाई वही ऐसे ही नगर सहित आस पास के गांवों में कई और चोरिया हुई जिनके चोर भी पुलिस की पकड़ से मिलो दूर है । लचर कानून व्यवस्था से चोरो और ठगों के हौसले बुलंद हो गए है जिसके चलते अब ठग दिन के उजालो में लोगो को ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए है । बतादे की बागबाहरा नगर से लगा गांव बिहाझर में आज एक ग्रामीण महिला ठगी की शिकार हो गई है । जानकारी के अनुसार जानकी साहू पति राम लाल साहू के घर मे सुबह 10.30 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला जानकी साहू से तुम्हारा बेटा छड़ खरीदने के लिए पैसा मंगा रहा है बोला महिला द्वारा पैसा नही होने की स्थिति बताई तब ठग द्वारा जेवर गहने देकर छड़ लेने की बात कह कर किसी अन्य नम्बर पर फोन लगा तुम्हारा बेटा है करके बात करा दिया महिला द्वारा उनकी बातों को सुनकर कान के टाप्स एवं ऐंठी को निकाल कर दे दिया बाद में जानकी बाई के पति एवं बच्चे के घर आने पर महिला ने सारी घटना घर वालो को बताई तब उन्हें पता चला कि ठग ठगी कर के चला गया है । महिला एवं उनके पति द्वारा बागबाहरा थाना में जाकर ठगी की शिकायत दर्ज कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here