छत्तीसगढ़ी फिल्म ऐ सजनी के पोस्टर विमोचन में पहुंचे टीम के कलाकार

0
208

बागबाहरा – छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से ही राज्य में छत्तीसगढ़ी फिल्म का चलन बढ़ रहा है । छत्तीसगढ़ी संस्कृति , भाषा एवं परिवेश को आगे बढ़ाने में ये फिल्मकार लगे हुए है ताकि भोजपुरी , तेलगु , तमिल फिल्मों की तरह छत्तीसगढ़ी फिल्म का डंका भी देश में बजे । प्रत्येक माह एक छत्तीसगढ़ी फिल्म थियेटरों में प्रदर्शित हो रही है वही दर्शकों को काफी लुभा रही है । छत्तीसगढ़ी फिल्मों की लोकप्रियता को देखकर इसी जज्बे के साथ बागबाहरा ब्लॉक के एम. के. बहरा निवासी मन साहू ने ऐ सजनी नाम के फिल्म का निर्माण किया है ।
फिल्म के मुख्य कलाकार मन साहू बताते है की वे शुरुआत से ही उनका फिल्म की ओर रुझान था और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चलन में आने के बाद उन्होंने फिल्म बनाने की सोची जिसमे ग्रामीण परिवेश अपनी भाषा संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं लोगो tk पहुंचाने के लिए फिल्म को एक अच्छा साधन समझकर फिल्म का निर्माण किया । मन साहू ने बताया की इस फिल्म को बनाने में लगभग 5 वर्ष लग गए इस फिल्म के गाने की शूटिंग दार्जलिंग की वादियों में फिल्माया गया है वही छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के गांवो का बहुत ज्यादा फिल्मांक है वही स्थानीय लोगो को इस फिल्म में लिया गया है ताकि इस फिल्म की लोकप्रियता बढ़े और लोगो को फिल्म पसंद आए ।
फिल्म के पोस्टर विमोचन में पहुंची बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने बताया की कालेज के दिनों में जब हम फिल्म देखने जाते थे तब लगता था की हमारी संस्कृति हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा में भी फिल्म बनना चाहिए ताकि हमारे संस्कृति और भाषा को भी लोग समझे और जाने लेकिन अब हमारी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है । आज हमारे गांव घर के लोगो के जज्बे को सलाम है जो छत्तीसगढ़ी फिल्म का निर्माण कर रहे है । उन्होंने युवाओं को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित इस फिल्म के रिलीजिंग पर थियेटर पहुंचकर फिल्म देखने की अपील की है ।
जिस फिल्म का पोस्टर विमोचन का बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम साल्हेभाटा तिनोपारा में किया गया इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर श्याम केशरवानी , स्मिता चंद्राकर (जनपद अध्यक्ष बागबाहरा) , हितेश चंद्राकर , नरोत्तम साहू पत्रकार संघ के अध्यक्ष रवि सेन , साथी लिटेश परमार , देवेंद्र साहू , आशीष गुप्ता , ग्रामीण सहित ऐ सजनी फिल्म के टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here