बागबाहरा।- नगर मे बंदूक की नोंक पर तीन नकाबपोशों द्वारा दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह घटना मुख्य मार्ग के जनपद कार्यालय के समीप हुआ। लुटेरे चर्च परिसर में घुस गए और चर्च के फादर को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट ले गए। पीड़ित फादर ने बताया कि लूट उस समय हुई जब वे घर में थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर में रविवार की सुबह लगभग 11 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मुख्य मार्ग पर स्थित कैथोलिक चर्च में रहने वाले चर्च के फादर को बंधक बनाया और घर के आलमारी में रखे एक लाख बीस हजार रूपये नगद ले गए। रविवार को चर्च परिसर मे स्थित कैथोलिक चर्च में सुबह साढ़े सात बजे से 10 बजे के मध्य प्रार्थना होता है, इसके बाद फादर वर्गीस चर्च को बन्द कर अपने कमरे मे आ गए और अपने पवित्र ग्रंथ को पढ़ रहे थे। पढ़ते-पढ़ते उनकी आंख लग गई और किसी के आने की आहट हुई तो देखा कि तीन युवक उनके घर घुस आये थे, चर्च के फादर ने तीनो युवक को घर आने का कारण पूछा,तो युवकों ने उन्हें प्रार्थना करने की बात कही,फादर ने उन्हें चर्च जाने को कहा, लेकिन युवक घर मे ही प्रार्थना करने को कहने लगे और बातचीत के दौरान ही एक युवक ने अचानक बंदूक दिखाते हुए, पैसे की मांग करने लगे। अलमारी से पैसे निकालते हुए उन्होंने फादर के हाथ पैर रस्सी से बांध दिया और उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए। चर्च के फादर वर्गीश ने जैसे तैसे अपने आप को रस्सी से निकाला और बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा से बाहर निकले।

इस मामले में एसडीओपी गरिमा दादर मौके का निरीक्षण करने पहुंची। इस मामले में बागबाहरा पुलिस ने लूट और बंधक बनाने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बागबाहरा पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान कई साक्ष्य मिलने का दावा किया है और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।


















