इस कंपनी ने बनाई इतनी महंगी चॉक्लेट कि लखपति भी न गिफ्ट कर पाए…

0
473

नई दिल्ली: यूं तो आपने बहुत सी सस्ती और महंगी चॉकलेट खाई होंगी. लेकिन क्या आपने कोई ऐसी चॉकलेट खाई है जिसकी कीमत लाखों में हो? घरेलू एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने मंगलवार को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट पेश की. इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है. आईटीसी ने इस चॉकलेट को अपने फैबेल ब्रांड के तहत पेश किया है.

आईटीसी के लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सिक्विज़िट चॉकलेट ने अपनी सीमित श्रृंखला की चॉकलेट ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राआर्डिनायर पेश की है. यह गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गई हैं. इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया गया है.

आईटीसी के एक अधिकारी अनुज रुस्तगी ने कहा कि फैबेल में हम नया बेंचमार्क स्थापित कर काफी खुश हैं. हमने सिर्फ भारतीय बाजार नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है. हम गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं. यह सीमित संस्करण हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में उपलब्ध होगा. इनमें 15 ग्राम की 15 ट्रफल्स होंगी. इस बॉक्स की कीमत सभी टैक्स मिलाकर एक लाख रुपए होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here