बधाई संदेश का फ्लेक्स बना स्टापर
बागबाहरा – नेशनल हाईवे 353 में हो रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए फारेस्ट ऑफिस के पास सड़क के एक साइड को रोक कर निर्माण कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य मे स्टापर की जगह खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के एक बधाई फ्लेक्स का उपयोग किया जा रहा है । विधायक के फ्लेक्स को स्टापर के रूप में उपयोग किये जाने से आम नागरिकों में नाराजगी है कि क्या चुने हुए जनप्रतिनिधि के फ्लेक्स को ऐसे उपयोग कर अपमान किया जाना कितना सही है । बतादे की इस फ्लेक्स में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल , मोहन मरकाम (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ), कवासी लखमा (उद्योग एवं आबकारी मंत्री), टी. एस. सिंहदेव (स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री) सहित अन्य कांग्रेसियों के फोटो लगे हुए है ।
गौरतलब हो कि करोड़ो रूपये के टेंडर लेकर घटिया सड़क निर्माण कर रही इस कंपनी के पास इतना भी पैसा नही की एक स्टापर बनवा सके ।
बतादे की इस नेशनल हाइवे का निर्माण पिछले 3 वर्षों से चल रहा है जिसमे स्टापर की कमी एवं संकेतक के अभाव में कई एक्सीडेंट हुए और कई बेगुनाहों की जान भी चली गयी है । सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए लोगो के परिजनों में भी इस सड़क निर्माण कंपनी और विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी देखने को मिलता है ।
शहजान पाशा (प्रदेश सह सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ) – प्रदेश के मुखिया , खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहित तमाम मंत्री एवं कांग्रेस के नेताओ वाले फ्लेक्स को ऐसे स्टापर के रूप में उपयोग करना नेशनल हाइवे के ठेकेदार की ओछी हरकत को प्रदर्शित करता है कांग्रेस पार्टी
नेशनल हाइवे के ठेकेदार सहित निर्माण करा रहे अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे ।



















