गुजराती समाज ने रविवार को संत शिरोमणी श्री जलाराम बापा की 220वीं जयंती मनाई

0
1239

बागबाहरा।। गुजराती समाज ने रविवार को संत शिरोमणी श्री जलाराम बापा की 220वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती पर शाम शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें झांकी के साथ भक्त भजन-कीर्तन भी कर रहे थे। गुजराती धर्मशाला से प्रारंभ होकर शोभायात्रा मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए वापस गुजराती समाज धर्मशाला तक पहुंची। छोटे बच्चे जलाराम बापा और लड़कियां वीरबाई की वेशभूषा में शामिल हुए। जलाराम जयंती पर रविवार को शोभायात्रा के बाद सामाजिक धर्मशाला में भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। गुजराती समाज के अशोक गंडेचा शांतिलाल गंडेचा, मनसुख परमार, हर्षद परमार, मोती पुजारा, जगदीश पुजारा, चंदू भाई राठौर, जयकांत गंडेचा, लितेश परमार, विपिन राठौर, परेश परमार, नरेंद्र पटेल, मुकेश माणिक, जिग्नेश पुजारा, विजय गंडेचा, आशीष गणात्रा, चिराग गंडेचा, दक्षा जय कांत गंडेचा, शांता बेन सोलंकी, कंचन बेन, दक्षा डिगेश गंडेचा, दक्षा वासु राठौर, चेतना परमार, संगीता परमार, भारती चौहान, मिताली गणात्रा, निशा गंडेचा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन शामिल थे।

सामाजिक संस्था ने किया शोभायात्रा का स्वागत- इस शोभायात्रा का सिख समाज, अग्र बंधु, मोनाड़ी परिवार, बघेल परिवार, गीतेश सोमैय्या परिवार के साथ मित्रमंडल के सदस्यों ने गुजराती समाज व श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जिसमें सुरेश नरेडिया, हरपाल सिंह सलूजा, वासु राठौर, लोकेश्वर चंद्राकर, रवि सेन, महेश हरपाल, शहजान पाशा, लितेश परमार, सत्या चंद्राकर, चर्चित नरेडिया, गौरव बग्गा, प्रतीक चंद्राकर, सौरभ तिवारी, विकास जैन, हरमीत बग्गा, प्रेम साहू, सुखनदन ठाकुर, कन्हैया देवांगन, गोपी नागेश, सुकालू मानिकपुरी सहित मित्रमंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here