आरपीएफ जवान ने फिर पेश की कर्त्तव्यनिष्ठा की मिसाल

0
1031

महासमुंद। विशाखापत्तनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में विजयनगरम से महासमुन्द तक सफर कर रहे सत्रहवीं बटालियन, पलौद, नया-रायपुर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान टी वेंकट राव 13 अक्तूबर को जब अपने गंतव्य स्टेशन पर उतरे तो जल्दीबाजी में वे बी-1 के बर्थ नंबर 40 पर अपना सेमसंग मोबाइल भूलवश छोड़ दिया, ट्रेन चले जाने के बाद वेंकट राव को लगा की वे अपना कीमती मोबाइल ट्रेन के बर्थ पर ही भूल गए हैं, आनन-फानन में उन्होंने मोबाइल छूटने की जानकारी स्टेशन पर तैनात अधिकारियों को दी, जिनके माध्यम से तत्काल मोबाइल छूटने की जानकारी ट्रेन में तैनात आरपीएफ जवान एस एस गुर्जर को दी गई, दूसरे दिन 14 अक्तूबर को कर्त्तव्यनिष्ठ आरपीएफ जवान एस एस गुर्जर ने मोबाइल मिलने की जानकारी टी वेंकट राव को दी और महासमुन्द आरपीएफ थाने से मोबाइल ले जाने को कहा, उसी दिन वेंकट राव महासमुन्द पहुँचे और अपना खोया मोबाइल पाकर आरपीएफ जवान एस एस गुर्जर को बार-बार धन्यवाद कहा, आपको बता दें आरपीएफ जवान एस एस गुर्जर इसके पहले भी बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर एक किशोरवय प्रेमी जोड़े की जान बचा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था एवं फिर एक बार खोये मोबाइल को वेंकट राव तक पहुँचा कर कर्त्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here