बागबाहरा- श्याम परिवार बागबाहरा के तत्वाधान में 8 व 9 नवम्बर को श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन स्थानीय दुर्गा मंदिर में धुमधाम से किया जायेगा, इस अवसर पर भव्य निशान यात्रा, सवामणि प्रसादी, छप्पन भोग व भजन प्रवाह का आयोजन रखा गया है
श्याम परिवार बागबाहरा के सदस्यों ने बताया कि श्याम कार्तिक उत्सव के दिन 8 नवम्बर शुक्रवार को भव्य निशान यात्रा सुबह 10 बजे अशोक अग्रवाल के निवास से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए दुर्गा मन्दिर पहुंचेगी, 9 नवम्बर शनिवार को संध्या 5 बजे अखंड पाठ, शाम 7 बजे से कोमल शर्मा जयपुर, अरुण सिन्हा सम्बलपुर के मधुर स्वरों के साथ भजन प्रवाह कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगा , इसके अलावा दिन भर श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर अलौकिक श्रिन्गार, महाआरती, सवामणी, अखंड ज्योत दर्शन, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई का कार्यक्रम रहेगा, वृहद रुप में मनाए जा रहे जन्मोत्सव में स्थानीय श्याम भक्तो के अलावा नगर के लोगों और बाहर से भी काफ़ी संख्या में श्याम भक्तो के आने की सम्भावना है, श्याम परिवार बागबाहरा भव्य कार्यक्रम को सफ़ल बनाने जुटा हुआ है



















