हायर सेकण्डरी स्कूल रावां में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता पर हुई कार्यशाला

0
1165

धमतरी – किशोरियों एवं महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से महिमा अभियान के अंतर्गत धमतरी विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल रावां में पिछले दिनों स्वच्छता जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता नहीं अपनाए जाने पर उससे होने वाली बीमारियों तथा परेशानियों की जानकारी स्वास्थ्य की आर.एच.ओ. तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक समन्वयक द्वारा दी गई, साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए सेनिटरी पैड का ही इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं के अलावा संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here