शराब भट्ठियों के कर्मचारी मदिरा प्रेमियों के जेब मे डाल रहे डाका

0
946

प्लेसमेंट कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद की ग्राहकों के जेब से मोबाइल भी खिंचते नजर आ रहे

बागबाहरा –  नगर में संचालित अंग्रेजी एवं देशी मदिरा दुकानों में ओवररेट लेकर शराब  बेची जा रही है बतादे की इन शराब दुकानों में आये दिन सैकड़ो मदिरा प्रेमियों द्वारा ओवररेट की वजह से बहस होते देखने को मिल सकता है । मदिरा प्रेमियों द्वारा शराब के अधिक मूल्य के बारे में पूछने पर इन प्लेसमेंट के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है । कुछ दिन पूर्व ओवररेट की लगातार आ रही शिकायत के कारण  एक स्टिंग रिपोर्ट के दौरान शराब के एक पौव्वे मे 20 रुपये अधिक मूल्य बताकर बेचे जाने की बात सामने आई है बतादे की स्टिंग ऑपरेशन की भनक लगते ही सेल्समेन द्वारा दुकान के बाहर खड़े ग्राहक के जेब मे हाथ डालकर मोबाइल छिनने तक बात सामने आई है । इन दुकानों में काम करने वाले लोगो का साहस इतना बढ़ा हुआ है कि ये लोग किसी भी शराब में मनमर्जी का मूल्य लेकर बेच देते है और ग्राहकों से हमेशा दूरव्यवहार करते नजर आते है कभी कभी तो शराब भट्ठी के ये नुमाइंदे मारपीट पर भी उतारू हो जाते है ।

अधिकारियों के हाथ से छूटी कर्मचारियों की लगाम – नगर में संचालित देशी मदिरा दुकान एवं अंग्रेजी शराब दुकान इन दोनों दुकानों में लगभग 10 प्लेसमेंट कर्मचारी कार्यरत है जो अपनी मर्जी से दुकान चला रहे इन कर्मचारियों को आबकारी विभाग के अधिकारियों का भी कोई भय नही है तभी तो ये नुमाइंदे बेखौफ होकर अतिरिक्त मूल्य में शराब बिक्री कर रहे है । अधिकारियो को इन अधिक मूल्यों की शिकायत से अवगत कराने पर एक रटा रटाया हुआ जवाब सामने आता है कि शिकायत की जांच करेंगे सही पाए जाने पर कार्यवाही भी करेंगे । शिकायतों का दौर चलता ही रहे और अधिकारी ऐसे ही जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे ऐसे में इन आबकारी अधिकारीयो के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है ।

वर्षो से दुकान में जमे है कर्मचारी – बतादे की बागबाहरा शराब दुकान में वर्षो से प्लेसमेंट कर्मचारी टिके हुए जिसके चलते इन कर्मचारियों द्वारा पूरे दुकान को  मनमर्जी ढंग से चलाया जा रहा है और तो और ये कर्मचारी लोकल के है जिनकी वजह से शराब कोचियों को भी काफी संरक्षण प्राप्त हो रहा है और पूरे नगर के हर गली कूचे में ये शराब बिक रहे है । लोकल कर्मचारियों की वजह से ही पूरे नगर में आसानी से शराब परोसा जा रहा है ।

कोचियों पर मेहरबान कर्मचारी – नगर में 2 दर्जन से भी अधिक शराब कोचिये तैनात है जिनको इशारा करते है शराब की होम डिलवरी भी हो जाती है । इन्ही दर्जनों कोचियों पर  शराब दुकान के कर्मचारी भी मेहरबान है जो इन कोचियों के नुमाइंदों को 4 – 4 नग पव्वा देकर शराब बिक्री को पूरे नगर में बढ़ावा दे रहे है । बतादे की सुबह से ही शराब कोचियों के नुमाइंदे मोटरसाइकिल में अपने आकाओं के लिए शराब लाने और इकट्ठा करने का काम करते है  गौरतलब हो कि इन शराब कोचियों को शराब देने के एवज में प्लेसमेंट कर्मचारियों को मोटी रकम मिल जाती है जिसके चलते इन कोचियों को भरपूर मात्रा में शराब मिल जाती है ।

शहजान पाशा (विधायक प्रतिनिधि आबकारी विभाग)  – अधिक मूल्य में शराब बेचे जाने की शिकायत लगातार बागबाहरा की भट्ठी से आ रही जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को की गई है और यहा पदस्त कर्मचारियों को भी दूसरी जगह ट्रांसफर कर कढ़ी कार्यवाही बात कही जाती है ताकि ओवर रेट के  खेल पर अंकुश लग सके ।

मधुकर हरित (आबकारी उप निरीक्षक बागबाहरा) – मदिरा दुकान में ओवररेट बेचते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी किसी भी मदिरा पर मूल्य से अधिक दर पर बेचा जाना अपराध है । दुकान में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मोबाइल छिनने की घटना निंदनीय है त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here