बागबाहरा – यातायात सप्ताह पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के मार्गदर्शन में डीएसपी लितेश सिंह एवम बागबाहरा थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत एवम स्टाफ द्वारा बागबाहरा शहर में मोटरसाइकिल चालको को यातायात नियमो के पालन हेतु समझाइस दिया गया एवम 30 मोटरसाइकिल चालको को नगर के व्यापारियों , मित्रमंडल बागबाहरा ,पत्रकार बंधुओं के सहयोग से पुलिस विभाग द्वारा को हेलमेट प्रदान किया गया व हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले लोगो को डायरी भेट की गयी । बतादे की थाना प्रभारी द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को स्कूल में जाकर यातायात नियमो की शपथ दिलाई गई , नगर के बुलेट चालको के गाड़ियों से अमानक साइलेंसर निकलवाया गया वही आम नागरिकों को यातायात नियमो का पालन करने की अपील की गई है ।



















