धनराज साहू को मिला कृति साहित्य सम्मान

0
954

बागबाहरा – कृति कला एवं साहित्य परिषद सीपत जिला बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष साहित्य,कला और अन्य विधाओं में कर रहे अच्छे कार्यो के लिए छत्तीसगढ़ के विभन्न जिलों से कर्मठ और जुझारू पात्र रचनाकारों, कलाकारों को चिन्हांकित कर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में व लोक कला के संरक्षण संवर्धन में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के वजह से खोपली बागबाहरा के धनराज साहू को यह सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़  राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध भाषाविद डॉ विनय पाठक जी,सुंदर लाल शर्मा पुरस्कार से सम्मानित मीर अली मीर जी व बिलासा साहित्य व महोत्सव के प्रमुख यादव जी के हाथों प्राप्त हुवा।

इन कार्यो के कारण मिला सम्मान
उल्लेखनीय है कि धनराज साहू व उनके सहयोगी साहित्य संदेस बागबाहरा व लोक कलाकार संरक्षण समिति के द्वारा 2009 से अनवरत सुरता कवि सम्मेलन तथा लोक कलाकार मढ़ाई के माध्यम से बिना शासकीय सहयोग या अनुदान के छत्तीसगढ़ के नवोदित व वरिष्ठ साहित्यकारों को स्व मेहतर राम साहू सम्मान, डॉ नारायण लाल परमार व डॉ प्रभंजन शास्त्री पुरस्कार प्रदान किया जाता है। साथ ही लोक मढ़ाई के माध्यम से क्षेत्रीय कला साधको को जिन्होंने जीवन भर छत्तीसगढ़ी लोक विधा को संवर्धित करने का कार्य किया और अब वे गुमनामी की जीवन जी रहे है उन्हें मंच में सम्मानित कर आमजन तक उनका परिचय कराया जाता है। उभरते लोक कला और नाँचा के कलाकार,बांस गीत, भरथरी,आल्हा,करमा नृत्य,राहस,डंडा इत्यादि लुप्तप्राय विधाओं को मंच के माध्यम से परोसने और कलाकारों को धरातल देने का कार्य किया जाता है।साथ ही इस वर्ष लोक कला के उन्नयन के लिए 7 दिवसीय लोक संगीत,लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ भर से 150 कलाकारों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ लिया।
उपरोक्त कार्यो को अनवरत रूप सुव्यवस्थित से  सम्पादित करने व साहित्य और कला को गति प्रदान कर प्रोत्साहित करने ,छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नए – नए गीतों के माध्यम से एल्बम ,आकाशवाणी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रस्तुतिकरण के लिए धनराज साहू को यह सम्मान प्रदान किया गया।

कृति साहित्य सम्मान मिलने पर साहित्य सन्देश बागबाहरा के संरक्षक हरिकृष्ण श्रीवास्तव ,रूपेश्वर तिवारी ,डॉ रजत कृष्ण साहू,डॉ विकास अग्रवाल,अजय अटपटू, हबीब खान समर,अनुराग द्विवेदी,डिगेश्वर साहू,चंद्रकांत सेन,लोकेश दीवान के साथ किरण क्षत्रे,बालेश साहू,डिमान सेन,टीकम पटेल,सालिक सेन,विपिन राजपूत ,पोखराज साहू,विष्णु साहू,देवेश साहू,प्रेम साहू,मिलन साहू,विनोद साहू,डॉ लक्ष्मण साहू ,ओमप्रकाश साहू,निरंकार चंद्राकर, सुरेंद्र पटेल,शेखर साहू सहित अन्य शुभचिंतकों  ने शुभकामनाये दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here