रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही आज से राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है।जिसकी घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने की। आयोग द्वार 30 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही नामांकन भरने की शुरुआत भी 30 नवंबर से हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर तय किया गया है। वही 9 दिसंबर तक प्रत्याशी गण नाम वापस ले सकेंगे। 2 मतदान के लिए 21 दिसम्बर का दिन तय किया गया है। जबकि 24 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। राज्य में निकाय चुनाव का मतदान एक चरण में किया जाएगा। ज्ञात हो कि पहली बार छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन निर्वाचक नामावली तैयार किया गया है। राज्य में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका,103 नगर पंचायत और 151 नगरीय निकायों के लिए चुनाव होना है।