बागबाहरा- आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ ही घंटे नगर पालिका परिषद द्वारा नगरपालिका के अंर्तगत वार्ड क्रमांक -12 लालबहादुर शास्त्री वार्ड (तेन्दुलोथा) में लाखो रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया । वार्ड में सुबह 10 बजे ही कांजी हॉउस निर्माण , सामुदायिक भवन आहाता निर्माण श्री चंडी माता मंदिर मार्ग में विद्युतीकरण , नाली निर्माण , नाली के ऊपर कव्हर्ड एवं ओपन जिम का उद्घाटन व भूमिपूजन कराया गया ।
इस अवसर पर बसंती बघेल (अध्यक्ष नपा. बागबाहरा), बलराम ठाकुर (उपाध्यक्ष नपा. बागबाहरा), श्यामा लोकु चंद्राकर (पार्षद वार्ड न .12) शशिप्रताप (उपअभियंता नपा.), मशकोले सर , देवेश साहू , योगेश बघेल,गगन साहू सहित वार्ड निवासी वेदनारायण चंद्राकर , कृष्णा चंद्राकर , योगेश चंद्राकर , लोकेश्वर(लोकु) चंद्राकर , लक्ष्मीनारायण चंद्राकर , दिनेश चंद्राकर ,भोलू पटेल , उमेश वर्मा, दिलीप चक्रधारी ,भोला चक्रधारी , रितेश चंद्राकर , रोहित मौजूद रहे।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू –
छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 30 तारीख को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। 30 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। 6 दिसंबर तक नामांकन फार्म भरे जायेंगे। 7 दिसंबर से स्क्रूटनी शुरू होगी। 10 बजे से 3 बजे तक सक्रूटनी होगी। 9 दिसंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।