जीवन को स्वस्थ बनाने ‘सेहतमंदी‘ की कवायद

0
385

जीवन को स्वस्थ बनाने मकई गार्डन में जमकर थिरके नगरवासी व अधिकारीगण

धमतरी – वर्तमान परिवेश में बोझिल होती जा रही दिनचर्या, अनियमित आहार व खानपान और अतिव्यस्तता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं होने के चलते मानव जीवन दुष्कर तथा दूभर होता जा रहा है, जिसके दुष्प्रभाव से अनेक तरह की बीमारियां, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, अवसाद जैसे रोग शरीर में घर बनाते जा रहे हैं। ऐसे में उन्मुक्त, तनावमुक्त वातावरण और जीवनचर्या से इन व्याधियों से काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रजत बंसल की पहल पर आज अलसुबह ‘सेहतमंदी‘ नामक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मकई गार्डन में किया गया, जिसमें बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी वर्ग के लिए आकर्षक खेलों एवं गतिविधियां कराई गईं। इसके अंतर्गत फिटनेस कार्यक्रम के तहत जुम्बा, योगा, सांप-सीढ़ी जैसी स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों के अलावा छत्तीसगढ़ी के विलुप्तप्राय स्थानीय खेल, जैसे पिट्ठुल, रस्साकशी, लंगड़ी आदि खेल कराए गए। कार्यक्रम में न सिर्फ अधिकारीगण और उनके परिजन जमकर थिरके, बल्कि नगरवासियों, महिलाओं व बुजुर्गों ने सहभागिता के साथ खेलों व गतिविधियों में हिस्सा लिया। महापौर सहित कलेक्टर, एसपी एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने रस्साकशी, सांप-सीढ़ी, योगा सहित विभिन्न खेलों में भी भागीदारी की। उन्होंने बताया कि ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अर्चना चैबे, एसपी श्री बी.पी. राजभानू, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के., नगर निगम के आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, श्रम पदाधिकारी श्री अजय हेमंत देशमुख, सहायक संचालक कौशल विकास श्री शैलेन्द्र गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर श्री अमित रंजन आदि अधिकारी सपरिवार शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here