आज सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. चित्रा नक्षत्र, बव करण, शुभ योग और पूर्व दिशाशूल है. श्रावण मास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. सावन सोमवार के दिन शिव जी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित होता है. इस बार दुर्लभ संयोग से सावन का सातवां सोमवार व्रत और नाग पंचमी एक ही दिन यानी आज मनाई जाएगी. अधिकमास समाप्त हो चुका है और श्रावण शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से शुरू हो गया है. कुल 8 सावन सोमवार व्रत किया जाएगा, जिसमें से आज सातवां सावन सोमवार का व्रत शिव भक्त रखेंगे. आज का ये दिन बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि नाग पंचमी भी मनाई जाएगी. मान्यता है कि यदि विधि-विधान के अनुसार शंकर जी और मां पार्वती की पूजा की जाए, व्रत रखा जाए तो सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है. सुखी वैवाहिक जीवन बीतता है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
जैसा कि आज सावन सोमवार व्रत और नाग पंचंमी दोनों है, ऐसे में शिव जी की पूजा का महत्व काफी अधिक बढ़ गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि शिव जी के साथ ही आज नाग देवता की भी पूजा होगी. नाग पंचमी पर नाग देव की पूजा करने से संकट दूर होते हैं. मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. देश के सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ के साथ नाग देवता के दर्शन को लोग आते हैं और विशेष रूप से पूजा की जाती है. आप सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें. घर में शिव जी और मां पार्वती की तस्वीर स्थापित करके शुभ मुहूर्त पर पूजा की शुरुआत करें. इस खास अवसर पर निराहार व्रत रखना चाहिए. इससे शिव जी प्रसन्न होकर सदा अपनी कृपा दृष्टि अपने भक्त पर बनाए रखते हैं.
21 अगस्त 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी
आज का करण – बव
आज का नक्षत्र – चित्रा
आज का योग – शुभ
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – सोमवार
आज का दिशाशूल -पूर्व