धमतरी – पायलट प्रोजेक्ट में जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) को टेलीमेडिसिन से जोड़कर ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय की जा रहीं हैं, जो कि 16 दिसंबर को शुरू की गई।

गौरतलब है कि टेली मेडिसिन के तहत चिकित्सकीय सूचना, परामर्श, इंटरनेट के जरिए वीडियो काॅन्फ्रेंस से दूरस्थ अंचल में स्थित अस्पताल में विशेष चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय परामर्श कर मरीजों को बीमारी के अनुरूप उपचार की सुविधा दी जाती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि हर सप्ताह सोमवार को जिला अस्पताल से विषय विशेषज्ञ डाॅक्टर वीडियो काॅन्फंे्रसिंग के माध्यम से जुड़ते हैं, जो जूम एप्स में लाॅगिन होकर 100 लोग एक साथ चिकित्सकीय परामर्श करते हैं।

पिछले दो सोमवार के टेलीमडिसिन से 70 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। बताया गया कि आने वाले समय में इसे राज्य स्तर से जोड़ा जाएगा, जिससे सुपरस्पेशिलिस्ट डाॅक्टरों की सेवाएं मिलने लगेंगी।



















