बागबाहरा।। डीएफओ पंकज राजपूत के निर्देश पर विकास चंद्राकर वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा के मार्गदर्शन में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खुशरूपली संकुल नवाडीह खुर्द बागबाहरा में गौरैया चिरैया को पुनः घरों में कैसे वापस लाये, व घोसला निर्माण कैसे करे और इसका उपयोग कैसे करे इस मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा कर स्कूल के छात्र छात्राओं को चेतन साहू संयोजक गौरैया चिरैया बागबाहरा व छोटू निषाद मास्टर ट्रेनर(शिक्षक) द्वारा घोसला निर्माण के लिए ट्रेनिंग दिया गया।कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक प्रेम चंद डड़सेना ,शिक्षक धीरज तिवारी, मोहगांव स्कूल के प्रधानपाठक वासुदेव भाले , शाला समिति के अध्यक्ष गोविंद चक्रधारी के साथ व काफी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा। ग्रामीण जनों एवं छात्रों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और हर घर मे घोसला बनाने का संकल्प लिया।