बसना के रा से यो शिविर का सम्मान समारोह सम्पन्न ,
सर्वश्रेष्ठ का चयन
बसना – राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनाने की एक प्रयोगशाला है । इसमें उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास समाज सेवा के माध्यम से किया जाता है, प्रशिक्षित युवा से राष्ट्र को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं क्योंकि हमारा राष्ट्र एक युवा राष्ट्र है। हम सबके सामने बड़ी चुनौतियां हैं और आप सबको इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
उक्ताशय के विचार अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किए ।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुड़ेकेल में प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में नरवा, गरवा , घुरुवा एवं बारी के लिए युवा थीम पर आयोजित किया गया । शिविर के सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना से किया, अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से दल नायक एवं ग्रुप लीडर के द्वारा किया गया । शिविरार्थीयों के साथ साथ सभी ने रा से यो के लक्ष्य गीत – उठें समाज के लिए उठें उठें गाया ।
शिविर अनुभव गोपाल बर्गे ने सुनाया कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । तत्पश्चात ग्रुप वाइज सभी स्वयंसेवकों को दीवार घड़ी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । दीवार घड़ी सरपंच तिलोत्तमा उसत राम पटेल के द्वारा प्रदान किया गया था । सभी शिविरार्थियों को स्टील की एक एक प्लेट संदीप ट्रेडर्स बसना के द्वारा प्रदान किया गया वहीं मनीष अग्रवाल ने सभी को एक एक पेन प्रदान किया , रा से यो की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । तत्पश्चात अतिथियों ने सभा को संबोधित किया , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीणा यादव नगर निरीक्षक आरक्षी केंद्र बसना ने की ; जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम लाल साहू ब्याख्याता , आनंद मदनानी वरि. समाजसेवी , बलदेव मिश्रा प्रभारी प्राचार्य , रतन लाल अग्रवाल एवं जय नारायण अग्रवाल थे ।
इस कार्यक्रम में अतिथियों ने शिविर संचालक , कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी का सम्मान शॉल एवं श्रीफल से किया जबकि राजेन्द्र बरिहा स्टाफ सदस्य एवं सुशील चौहान दलनायक को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस शिविर के दौरान शिविरार्थियों में से उत्कृष्ट स्वयंसेवकों का चयन कर घोषणा की गई जिन्हें वार्षिकोत्सव के दौरान सम्मनित किया जाएगा ; इनमें हैं , सर्वश्रेष्ठ ग्रुप लीडर – अरुण प्रजापति , सर्वश्रेष्ठ विद्युत व्यवस्था- सागर दास, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम- प्रभात सिंह, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया- देवेंद्र कश्यप , सर्वश्रेष्ठ परियोजना कार्य – लोकेश साव , सर्वश्रेष्ठ अनुशासन- गोपाल बर्गे, सर्वश्रेष्ठ रसोई व्यवस्था – सुनील चौहान एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक – सुशील चौहान , कार्यक्रम का संचालन गोपाल बर्गे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार सोनी कार्यक्रम अधिकारी ने किया । इस अवसर पर विजय पटेल – कोषाध्यक्ष , सिकंदर भोई- उप निरीक्षक , दरबारी तारम – उप निरीक्षक, हेमराज पटेल – प्रधान पाठक , विष्णु महापात्र संस्कृत शिक्षक , मेहत्तर लाल साव शिक्षक , शबीना दयाला , प्रहलाद पटेल, बनमाली पटेल, रा से यो के पूर्व दलनायक – चंदन मिश्रा , मनीष अग्रवाल , कुड़ेकेल विद्यालय के एवं आदर्श विद्यालय के शालेय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे शिविर अवधि में शिविर के संचालन में विनय देवांगन , लोकेश साव , सुनील चौहान, उमेश निषाद , अनीश सांड , अरुण प्रजापति , सागर दास , सुशील चौहान एवं त्रिभुवन तथा सुजीत शर्मा , नानक राम ,एवं गजेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।