भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला के नेतृत्व मे जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय मे हुआ विरोध प्रदर्शन
बागबाहरा। गुरुवार को भाजयुमो महासमुंद के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के मार्गदर्शन तथा जिलाध्यक्ष भाजयुमो जसराज (बाला)चंद्राकर के नेतृत्व मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा सत्ता के अहंकार मे आकर शासकीय कार्यों मे दखलअंदाजी किया जा रहा है जिसके विरोध मे भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा महासमुंद जिले के सभी पांचों ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को लिखे पत्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला ने बताया कि ढाई साल के अंदर ही कांग्रेस पदाधिकारी सत्ता के अहंकार मे इतने डूब गये है कि अब शासकीय कार्यों मे भी बाधा डालने का प्रयास कर रहे है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारी को लिखे पत्र पर कडे शब्दों मे विरोध दर्ज करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस की परिपाटी रही है कि जब-जब कांग्रेस सत्ता मे रहती है तो ऐसे ही पूरे प्रदेश मे भय व अराजकता का माहौल बनाकर प्रशासनिक अमले को डराने तथा जनता के हितो से जुडे कार्यों को रोकने का प्रयास करती है ।
आज के विरोध प्रदर्शन के बारे मे जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज ने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा बागबाहरा ब्लॉक मे स्टेशन चौक बागबाहरा के पास वरिष्ठ भाजपा नेताओं प्रीतम दीवान , अल्का चंद्राकर ,नरेश चंद्राकर , प्रेम साहू , धरम दीवान , पूनम चंद्राकर की उपस्थिति मे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । महासमुंद मे बरोंडा चौक के पास , पिथौरा मे बस स्टैंड के पास , बसना मे भाजपा कार्यालय के सामने तथा सरायपाली मे जय स्तम्भ चौक मे पहुंचकर भाजयुमो द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा लिखे पत्र को जलाकर तथा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया ।*
बागबाहरा के सम्पन्न विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम मे संजय माल्वे , राजेश सोनी , उदय चंदेल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गण नारायण ताण्डी , भुनेश्वर लोधी , मुकेश सिंहा , रवि फरोदिया , लोकेश पनुरिया , पूरन सबर , नितेश पाण्डेय , दुर्गाशंकर , महेंद्र गुप्ता , दिनेश विशाल , गौरव साहू , सहित युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



















