महासमुन्द – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा मिनी स्टेडियम महासमुन्द में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कल 26 जनवरी को प्रातः 7ः00 बजे राजधानी रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 8ः00 बजे सर्किट हाऊस महासुन्द पहुंचेंगे। मंत्री श्री साहू का प्रातः 9ः00 बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में आगमन होगा। वे यहां ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। मंत्री श्री साहू समारोह समाप्ति के बाद 10ः00 बजे सर्किट हाऊस जायेंगे। गृह मंत्री प्रातः 11ः00 बजें सर्किट हाऊस से राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।