पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही

0
648

20 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुंद- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भुरकर व अनु अधिकारी पुलिस बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुये थाना बागबाहरा में आज दिनांक 29/01/21 को मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम रेवा से मुनगासेर कि ओर मोटर सायकल में दो व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है कि सुचना कि तस्दीक पर थाना स्टाफ द्वारा ग्राम मोंगरापाली धान खरीदी केन्द्र के पास पहुंचकर इंतेजार किये कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक लाल काले रंग के मोटर सायकल होण्डा ड्रीम निओ क्रमांक सीजी 06 जीएल 5679 में अपने बीच में एक काले रंग का बैग रखें आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोककर पकडे नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. उदेराम सबर पिता हेमालुराम सबर उम्र 30 साल 02. डोंगर सिंह सबर पिता पंचु राम सबर उम्र 38 साल साकिनान मुनगासेर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का बताये जिनके कब्जे से एक काले रंग का बैग में 10 लीटर वाली दो सफेद रंग की जरीकेन में प्रत्येक में 10-10 लीटर महुआ शराब भरा हुआ जुमला 20 लीटर किमती 4000 रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त एक लाल काले रंग के मोटर सायकल होण्डा ड्रीम निओ क्रमांक सीजी 06 जीएल 5679 पुरानी इस्तेमाली किमती 25000 रूपये कुल जुमला किमती 29000रू बरामद किया गया। आरोपियों को कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर समय सदर मे गिरफतार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है। आरोपियों के विरूध्द थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 29/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी प्र0आर0 238 ललित पटेल, आर0 863 विक्रम लहरे, 658 महेत्तर साहू, 622 राकेश दीवान का विशेष योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here