महासमुंद 20 मार्च 2021/- महासमुन्द जिले मे फाइलेरिया (हाथीपांव एवं हाईड्रोसील) के खात्मे के लिये सोमवार 22 मार्च से शनिवार 27 मार्च तक राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामुहिक दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत 02 वर्ष के छोटे बच्चो, गर्भवती माताओं एवं अत्यंत वृद्ध जन अथवा गम्भीर रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को छोड़कर सभी व्यक्तियों को डी.ई.सी एवं एल्बेन्डाजॉल की दवाई खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.मण्डपे एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.व्ही.पी.सिंह ने जानकारी दी की जिले मे कुल दस लाख अट्ठारह हजार एक सौ इखत्तर व्यक्तियों को डी.ई.सी. के साथ मे कृमि नाशक एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस हेतु विकासखण्डवार औषधि वितरकों का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारीयों के साथ मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है।
350 के जनसंख्या पर एक औषधि वितरक का गठन किया गया है। जो घर-घर जाकर लोगों को डी.ई.सी. एवं एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलायेंगे साथ ही दवा के नफा-नुकसान की भी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। महासमुंद जिले में कुल 1455 औषधि वितरक दल का गठन किया गया है। एक बार डी.ई.सी. की निर्धारित खुराक का सेवन करना हैं। इस दवा का असर 1वर्ष तक शरीर मे रहता है, जिससे फाईलेरिया के परजीवी यदि कम संख्या मे शरीर मे है तो परजीवी की मृत्यु हो जाती है अथवा वे निष्क्रिय अवस्था मे चले जाते है और दूसरे व्यक्ति मे फैलाव की संभावनाये घट जाती है। इस प्रकार हाथीपांव की कुरूपता एवं अकर्मन्यता को जन्म देने वाली इस बिमारी को नियंत्रित किया जा सकता है तथा नई पीढ़ी को इस अभिशाप से बचाया जा सकता है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को ज़िला स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली थी और कहा था कि ज़िले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में हम सब की भागीदारी के साथ आम नागरिकों की सक्रियता भी महत्वपूर्ण है । उन्होंने पुनः लोगों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.के.मण्डपे एंव जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.व्ही.पी.सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं डी.ई.सी. एवं एल्बेन्डाजॉल की दवा खाये एवं सभी को इस दवा के सेवन हेतु प्रेरित करें तथा महासमुन्द जिला को हाथीपांव (फाईलेरिया) से मुक्त करने मे सहयोग प्रदान करें।
एमडीए की खुराक हेतु सारणी खुराक की मात्रा :- 1 से कम उम्र के बच्चे को डी.ई.सी एवं एल्बेन्डाजॉल एक गोली नही देना है । लेकिन 1 से 2 वर्ष के बच्चे को सिर्फ़ को एल्बेन्डाजॉल की आधी गोली देना है ।
2 से 5 वर्ष को एक – एक गोली डी.ई.सी और अल्बेनडाजोल की खुराक देना है । ..6 वर्ष 14 वर्ष के बच्चे को डी.ई.सी दो और एल्बेन्डाजॉल की एक गोली खिलानी है। वही 15 वर्ष तथा उस से बडे़ डी.ई.सी 3 गोली और एल्बेन्डाजॉल 1 गोली देनी हैं ।



















