वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अग्नि चंद्राकर की मांग तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का लिखा पत्र इस बात का प्रमाण
बागबाहरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर की अवैध रेत भंडारण की जांच की मांग करना तथा पूर्व मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर का लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को लिखी चिट्ठी इस बात का प्रमाण है कि महासमुंद जिले मे कांग्रेस सरकार के संरक्षण मे जिले के अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त है । ज्ञात हो कि महासमुंद जिले से छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलो मे रेत का अवैध परिवहन किया जाता है ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बनते ही आज महासमुंद जिले की पहचान पूरे प्रदेश भर मे भ्रष्टाचार को लेकर बनती दिख रही है । पूर्व मे भी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर महिला बाल विकास विभाग मे पदस्थ एक अधिकारी द्वारा अपने ही विभाग मे पदस्थ दूसरे अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठना तथा जांच होने पर भ्रष्टाचार के आरोप सही पाये जाना इसका प्रमुख उदाहरण है कि कांग्रेस सरकार जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश मे बनी है तब से भ्रष्टाचार के मामले भी बढ रहे है । आज आलम यह बनते जा रही है कि कांग्रेसियों को ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करनी पड रही है ।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक द्वारा लगाए गये आरोप अगर सही है तो तत्काल रेत माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए तत्काल भ्रष्ट अधिकारियों को सेवा से निलंबित करके सरकार ये साबित करे कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ है और अगर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अग्नि चंद्राकर का आरोप बेबुनियाद है तो कांग्रेस पार्टी को खुली चुनौती है कि उन पर तत्काल अनुशासत्मक कार्यवाही करके सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के संरक्षक होने की बात को झूठा साबित करे ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने बताया कि जल्द ही युवा मोर्चा की टीम बनाकर वे खुद इस मामले को लेकर जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर मौकास्थल पर पहुंचकर युवा मोर्चा की टीम की मौजूदगी मे रेत भण्डारण की भौतिक सत्यापन करवायेंगे जिससे यह साफ हो सके कि जितने मात्रा मे रेत भंडारण करने की अनुमति प्रदान की गई है उसी मात्रा मे वहां पर रेत है कि नहीं । भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा रेत की मात्रा का वेरिफिकेशन नहीं किया जायेगा तब तक युवा मोर्चा की टीम द्वारा मौके पर ही धरना देने की चेतावनी दी ।



















