बागबाहरा – केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं एवं स्वीकृत राशि से होने वाले विकास कार्यो को अपना बता कर वाहवाही लूटने का सिलसिला इन दिनों खल्लारी विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं में देखने को मिल रहा है । गांव एवं नगर का हर वह कांग्रेसी नेता , केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यो की राशि को राज्य सरकार की उपलब्धि के रूप में गिना रहा है जबकि कांग्रेस वाली राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वन सही तरीके से नही कर पा रही है जबकि केंद्र सरकार की अनुदान राशि आ चुकी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि न देने के कारण आज यह योजना पिछले कई माह से ठप्प पड़ी है जिसके चलते लोगो के पक्की मकान बनाने के सपने अधूरे रह गए है । राज्य सरकार द्वारा किसानों को धान के लिए देने वाले बोनस राशि के चौथे क़िस्त की समय सीमा भी पूरा हो चुका है लेकिन अब तक किसानों के खाते में चौथे क़िस्त की राशि नही आया है । राहुल चन्द्राकर ने राज्य सरकार को उधार से राज्य चलाने वाली सरकार भी कहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के राजकीय कोष को खत्म कर छत्तीसगढ़ राज्य को कर्ज में डुबाने वाली है । राहुल ने कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री के गृह छेत्र में एक ही परिवार के 5 अनुसूचित जाति के लोगो की हुई नृशंस हत्या के आरोपियों को पकड़ने ने नाकामियाब सरकारी तंत्र सिर्फ जनता की आखों में धूल झोंकने का काम कर रही है और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है । ऐसे सरकार के नेताओ के पास अब सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपनी वाहवाही बटोरने के अलावा कोई काम नही बचा हुआ है । राहुल चन्द्राकर ने केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र में जल समस्या निवारण के लिए मिलने वाली बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने बताया कि इस योजना से वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण इलाकों में निवासरत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में जल जीवन मिशन अभियान लागू किया गया है। जिसके तहत 7733 घरों में 20 करोड़ 07 लाख 92 हजार रुपया की अनुमानित लागत से विकासखंड के 29 ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण, पाइप लाइन विस्तार कर घरेलू नल कनेक्शन द्वारा घर-घर जल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों को पीने का पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को मिशन की घोषणा की थी जिसके बाद योजना को मूर्त रूप मिल गया है। ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। राहुल चन्द्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में जिन सपनों को संजोया, उन्हेंं साकार होते भी हम सब देख रहे हैं, चाहे वह हर घर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों का निर्माण करना हो या फिर उज्ज्वला योजना के तहत माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाना या फिर आवास योजना। समय रहते इन सभी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है। इसी सोच और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना की घोषणा की, जिसका संकल्प वर्ष 2024 तक देश के ग्रामीण आवासों को नल से स्वच्छ जल पहुंचाना है।