वाॅटर हारवेस्टिंग पिट को खुला छोड़ा, कार्यपालन अभियंता को नोटिस देने के निर्देश

0
473

एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में कलेक्टर ने औचक दबिश देकर किया निरीक्षण

धमतरी – कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज दोपहर एसडीएम कार्यालय तथा तहसील कार्यालय धमतरी में दबिश देकर अलमारियों में रखी फाइलों का जायजा लिया। इसी दौरान कार्यालय परिसर में वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के खुले हुए पिट को देखकर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पिट के अधूरे निर्माण किसी प्रकार की अनहोनी या हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुए निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही गड्ढे की फिलिंग कर कर इसे जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाने में रखी अनुपयोगी सामग्रियों को नियमानुसार डम्प कर कमरे को खाली करने तथा उसकी साफ-सफाई कराकर उसे सुसज्जित व सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था और तहसील कार्यालय से जुड़े अधिवक्ताओं तथा स्टाम्प वेंडर, अर्जीनवीस की बैठक व्यवस्था को दुरूस्त करने द्विपक्षीय बैठक लेकर उनसे सुझाव आमंत्रित करने के लिए एसडीएम श्री मनीष मिश्रा को निर्देशित किया। इसके अलावा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ लिपिकों के द्वारा रिकाॅर्ड दुरूस्तीकरण नहीं किए जाने व नस्तियों का अद्यतन नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह दोनों कार्यालयों के सामने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने आयुक्त नगरपालिक निगम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में आए ग्रामीण आवेदकों से रू-ब-रू होते हुए उनकी समस्याएं पूछीं और एसडीएम व तहसीलदार को शीघ्रता से गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here