मनुष्य की हर व्यथा को दूर करती है श्रीमद् भागवत की कथा – हिमांशु कृष्ण

0
412

बागबाहरा। नगर के हृदय स्थल दुर्गामाता मंदिर के सामने मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन पूर्ण हुआ। इस आयोजन में कथा श्रवण के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बडी संख्या में श्रद्धालुगण प्रतिदिन पहुँच रहें है। कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने आज प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि किस तरह से श्रीमद् भागवत की कथा मानवीय जीवन की सारी व्यथा को दूर करने में सक्षम है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आस्था संकट एक गंभीर समस्या के रूप में देखने को मिल रही है जिससे निजात पाने के लिए भागवत कथा का आश्रय लेना अनिवार्य हो गया है। इन कथाओं के माध्यम से हम लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करते है,उन्हें धर्म की मूल अवधारणा से अवगत कराने का प्रयास करते है, जिससे भारतवर्ष पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो सके व पूरे संसार का मार्गदर्शन कर सके। अपना व्यक्तिगत परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि वे बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उनकी शिक्षा- दीक्षा गुरुकुल में हुई है,भागवत का ज्ञान व कथा करने का मार्गदर्शन भी उन्हें गुर परंपरा से ही प्राप्त हुआ है।

सनातन धर्म का परचम चहु ओर फहरे, यही एक मात्र उद्देश्य

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए कथा वाचक पं. हिमांशु कृष्ण ने कहा कि हमारे जीवन का एक ही उद्देश्य है सनातन की सेवा और सनातनियो की सेवा,जो सनातन के साथ है हम उसके साथ है।धर्म केवल एक है सनातन और हमारा पूरा जीवन सनातन धर्म हेतु समर्पित है। भारत की भूमि पर रहने वाला प्रत्येक नागरिक सनातनी है, हमारा अपना ही भाई- बहन है, किंतु कुछ समय काल परिस्थितियों के चलते अन्य देशों से आये आक्रांताओं ने भोले-भाले लोगों को प्रलोभन व भय दिखा कर उनका धर्मांतरण करा लिया है, वे आज भी जानते है कि उनके पूर्वज सनातनी है, हिंदू है उनकी रगों में हिंदुत्व का ही लहु बह रहा है। हम बस उन्हें यह स्मरण कराने का प्रयास कर रहे है कि आप अपनी मुख्य धारा में वापस लौटे जिससे उनका जीवन धन्य हो सके व उनका कल्याण हो सकें।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को धर्मांतरण रोकने के लिए विशेष कानून लागू करना चाहिए। क्योंकि धर्मांतरण भारत के लिए श्राप से कम नहीं है। आगे उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के संयोजक डॉ किशोर सिन्हा व सर्वसमाज के लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप सभी पत्रकारों के माध्यम से एक बार पुनः निवेदन करना चाहता हूं कि धर्मजागरण के उद्देश्य से होने वाले इस कथा को श्रवण करने के लिए क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों का स्वागत है उन्हें पुनः आमंत्रण है, वे आये और इस दिव्य भागवत कथा का श्रवण करें इसकी महिमा का रसपान करें। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीमद् भागवत की कथा के संयोजक डॉ किशोर सिन्हा, पूर्व विधायक परेश बागबाहरा सहित आयोजक गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here