बागबाहरा – वनांचल क्षेत्र के जी /65 बटालियन कैम्प एवं टुहलु चौकी के अधिनस्त ग्राम टेका में आज जी 65 बटालियन के कमांडेड देवेंद्र नाथ यादव के निर्देशन एवं सुरेश कुमार (द्वितीय कमांडेड) के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में पहुचे महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आम जनता को संबोधित करते हुए विश्व भर में फैले कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक बीमारी से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है के उपाय बताए वही लोगो को जागरूक भी किया है । पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया को बार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए , मास्क का उपयोग करे , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले , पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तैनात है पुलिस को अपना मित्र समझे ।
ग्रामीणों के आत्मबल को बढ़ाने हेतु जी /65 सीआरपीएफ बटालियन के असिस्टेंट कमांडेड सौरभ सुमन ने लोगो को संदेश दिए वही वनांचल क्षेत्र में रह लोगो को किसी भी समस्या के लिए हम है न की बात भी कही वही आस पास के ग्राम भरतपारा , टेंगरही , देवसागर पारा , जोडुआ पारा , आंवला पारा , माल पारा के महिला , बुजुर्ग , बच्चों एवं किसानो को प्रोत्साहित करने एवं उनका मनोबल बनाये रखने के लिए स्टील घड़ा , फावड़ा , तगाड़ी , कंबल , लूंगी , बच्चों के लिए कपड़े , साड़ी , खेल संबंधित ट्रैकसूट , हाफ पेंट , बालीबाल , बालीबाल नेट , क्रिकेट किट , फुटबाल सहित फेस मास्क , सेनेटाइज , साबुन एवं स्प्रे मशीन दिया । तत्पश्चात सभी लोगो पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए पौधा रोपण किया इस सिविग एक्शन प्रोग्राम में शुश्री लितेश सिंग (एसडीओपी बागबाहरा ) , एन. एल. साहू (चौकी प्रभारी टुहलु) , बटालियन के निरीक्षक छविनाथ सिंग यादव , बलवेंद्र पाल (सहायक उप निरीक्षक) , अखिलेश तिवारी , सोनू कुमार , प्रमोद कुमार , रोशन गिरी ,दीपक डे उपस्थित रहे ।