महासमुंद – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने महासमुंद जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह महासमुन्द के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री साहू ने तीन रंग के गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़े।
इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के गाईड-लाईन का पूरी तरह पालन किया गया। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने उन्नीस शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करनें वालें अधिकारी-कर्मचारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर ‘‘छत्तीसगढ़ के शहीद’’ पुस्तिका का भी विमोचन किया। गणतंत्र समारोह में केाविड-19 के चलतें राज्य शासन के निर्देशानुसार विभागों की झांकियाॅ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।