मोटर सायकल में उड़ीसा राज्य निर्मित 30 पाउच ज्रेबा छाप एवं 70 पाउच हिरण छाप महुआ शराब एवं 08 बाटल रायल स्टेज अंग्रेजी व्हिस्की शराब परिवहन करते दो आरोपी को बागबाहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद – लॉकडाउन की अवधि में गांव-गांव एवं उडिसा राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्तस निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में आज दिनांक 28/04/2021 को मुखबीर की सुचना पर खरियार रोड उड़ीसा की ओर से मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DV 5314 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन करते आ रहे है कि सुचना पर गवाह डिगेश पाठक एवं सुभाष ठाकुर के साथ झलप चौक बागबाहरा के पास पहुचकर घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DV 5314 को रोककर पुछताछ करने पर उक्त वाहन में दो व्यक्तियो सवार थे जिसका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम रूपेश जिमनानी पिता संतोष जिमनानी उम्र 34 वर्ष साकिन श्याम नगर स्वास्तिक नर्सिग होम के सामने रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर , विक्की उर्फ विकास जैसवानी पिता बसंत जैसवानी उम्र 29 वर्ष साकिन श्याम नगर रायपुर गली नंबर 07 थाना तेलीबंधा जिला रायपुर का रहने वाला बतलाया ,आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से एक काला रंग की बैग में भरे 30 पाउच जेब्रा छाप एवं 70 पाउच हिरण छाप देशी महुआ शराब तथा 08 बाटल रायल स्टेग अंग्रेजी व्हिस्की शराब रखे मिला उक्त शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DV 5314 तथा आरोपियो के पास से 02 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 800 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयो का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से एवं आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक समय सदर को गिरफ्तारी किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 88/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक गिरीश साहू आरक्षक महेत्तर साहू का विशेष योगदान रहा।जप्त मशरूका01. एक नीला रंग का फैसन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DV 5314 कीमती 15000 रूपये 02. एक काला कलर के बैग में उड़ीसा राज्य निर्मित 30 पाउच ज्रेबा छाप एवं 70 पाउच हिरण छाप महुआ शराब एवं 08 बाटल रायल स्टेज अंग्रेजी व्हिस्की शराब कुल जुमला शराब 26000 एमएमल कुल शराब कीमती 12200 रूपये 03. एक कीपेड मोबाईल एवं एक टच स्क्रीन मोबाईल कुल कीमती 3500 रूपये 04. नगदी रकम 800 रूपये कार्यवाही की कुल जुमला कीमती – 31,500 रूपये