फार्मासिस्ट ने कहा कोरोना टेस्ट बागबाहरा में जाकर कराओ
बागबाहरा – कोरोना संकट काल मे जहाँ एक ओर शासन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जगह जगह कोविड हॉस्पिटल , कोविड जांच सहित मितानिनों को लक्षण के अनुसार दवाई देने के लिए निर्देशित कर रही है वही कोविड वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर रही है वही दूसरी ओर शासन के नुमाइंदे ही शासन की इन व्यवस्थाओं को फेल करने में लगे हुए है । बतादे की आज ग्राम अमानारा का टानेश्वर सोनवानी सुबह से ही कोरोना टेस्ट कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी के चक्कर काट रहा है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में स्थित डॉक्टरों ने खल्लारी में कोरोना चेक नही करने का हवाला देते हुए बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की बात कही । थानेश्वर सोनवानी के अनुसार सुबह से ही वह खल्लारी के अस्पताल में कोरोना जांच के लिए गया था लेकि 3 घंटे बैठाने के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसे बागबाहरा के कोरोना की जांच कराने के लिए कहा । लॉक डाउन के वजह से मोटर – गाड़िया बैंड है वही थानेश्वर के पास ऐसी कोई सुविधा नही की को खल्लारी से 12 किमी की दूरी तय कर बागबाहरा आकर जांच करवा सके ऐसे में दिनभर बटकने के बाद एक ग्रामीण द्वारा उसे मोटरसाइकिल दिया तब जाकर टनेश्वर सोनवानी की जांच बागबाहरा में हो पाया ।
आवागमन की सुविधा बिना नही होगा जांच – कोरोना संक्रमण काल की भयावह स्थिति को देखते हुए लोग ऐसे भी डरे हुए लोग घरों से निकल नही रहे है वही कोरोना जांच के लिए भी ग्रामीण नही निकल रहे है ऐसे में अगर कोई ग्रामीण जागरूक होकर कोरोना जांच करवाना चाह रहा है तो स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्त कर्मचारी ही लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे है । अब अगर छोटे छोटे केंद्रों में कोरोना जांच न कर गांव से 10 से 12 किमी दूर केंद्रों जांच करवाने की बात कहेंगे तो जिन ग्रामीणों के पास आवागमन के साधन नही है वे कैसे जांच करवाएँगे जबकि कोरोना काल मे लॉक डाउन की वजह से मोटर गाड़िया भी बंद है ।
सोमनाथ टोंडेकर (सामाजिक कार्यकर्ता) – जब शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए वेक्सिनेशन , जगह जगह कोविड सेंटर एवम कोविड जांच के लिए केंद्र खोले जा रहे है ऐसे में खल्लारी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच न करने की बड़ी लापरवाही सामने आई है पूरे मामले में फार्मासिस्ट संजय साहू की लापरवाही सामने आई है इसके लिए मेरे द्वारा बीएमओ बागबाहरा को शिकायत किया गया है जल्द ही कार्यवाही की बात कही है । कोरोना की जांच खल्लारी में चालू किया गया है ।
डॉ आर.के. कुरुवंशी (बीएमओ बागबाहरा) – कोरोना काल मे सभी नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी करना है फार्मासिस्ट संजय साहू द्वारा कोरोना टेस्ट बागबाहरा में करवाने की बात कही है ऐसे लापरवाही करने वाले के खिलाफ शो कॉस्ट नोटिस जारी कर रहा हु ।



















