बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते थम रहे इमरजेंसी गाड़ियों के पहिये

0
618

आपातकाल में पहुचे मरीज को हॉस्पिटल गेट में ही हो रही परेशानी

बागबाहरा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा के परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते मरीजो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है , वही 108  को भी बाहर निकलने में परेशानी हो रही है । बतादे की 108 इमर्जेनशी सेवा नगर में 10 मिनट के अंदर पहुचने वाली सेवा है अगर 108 को निकलने में परेशानी होगी तो मरीजो तक 10 मिनट के अंदर कैसे पहुच पाएगी जिससे मरीजो को परेशानी बढ़ सकती है । हॉस्पिटल में आने वाले आपातकालीन मरीजो को हॉस्पिटल के अंदर पहुचने में ही काफी मशक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है हॉस्पिटल में गर्भवती महिला , सर्प दंश से पीड़ित , जहर खुरानी , एक्सिडेंटल मरीज जैसे कई मरीज तत्कालीन इलाज के लिए पहुचते है ।

पार्किंग जैसा उपयोग हो रहा अस्पताल – नगर के मुख्य मार्ग में हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कारण पार्किंग की व्यवस्था नही है जिसके चलते लोग अपनी गाड़िया हॉस्पिटल परिसर में पार्क करके घंटो समय के लिए चले जाते है जिसके कारण हॉस्पिटल परिसर में गाड़ियों का जाम लग रहा है ।

कैमरे की निगरानी में गाड़िया  – सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण लोग बेखौफ होकर अपनी गाड़ी पार्क कर देते है । डेली यात्री भी गाड़ी पार्क करते है । हॉस्पिटल परिसर में  सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण गाड़िया एवं सायकल को डेली यात्री यही पार्क करते है उनको भी यह जगह सुरक्षित लगता है ।

आयुष स्वास्थ्य शिविर भी जाम – बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में आज सुबह 9 बजे से संचालित शिविर में जाने के लिए बी रास्ता नही बचा है ऐसे स्थिति में आखिर मरीज कैसे पहुच पाएंगे ।

डॉ.आर.के.कुरुवंशी (बीएमओ बागबाहरा) –   हॉस्पिटल परिसर में नोटिस चस्पा कर लोगो को मना किया गया है वही मेरे द्वारा कई बार इस बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के लिए पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन किया गया है कि इन बेतरतीब खड़ी गाड़ियों का चालान करे जल्द ही जीवनदीप समिति की मीटिंग कर वाहन पार्किंग के लिए निविदा किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here