हिन्दू संगठनों ने मिलकर निकाली भव्य बाइक रैली, जयघोषों से गूंज उठी दसों दिशाएं
रामराज परिवार व हिन्दू संगठन मिलकर रामनवमी पर 10 अप्रैल को चलित झांकियों के साथ निकालेंगे शोभायात्रा और बाईक रैली
बागबाहरा। भारतीय नववर्ष (विसं.2079, युगाब्द 5124) के स्वागत का नगर में उत्साहपूर्ण वातावरण नजर आया। चैत्र शुक्ल प्रथमा (वर्ष प्रतिपदा) के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बागबाहरा मंडल शाखा और समस्त अनुषांगिक व हिन्दू संगठनों ने डीजे, भगवा ध्वज एवं बैनर के साथ एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। रैली हेतु विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सूचना के अनुसार 4.30 बजे से ही दुर्गा मंदिर परिसर में जुटना प्रारम्भ हो गये थे। श्री दुर्गा मंदिर में माताजी एवं श्री रामचन्द्र जी की पूजा अर्चना के पश्चात रैली का शुभारंभ हुआ। रैली श्री दुर्गमादिर से प्रारंभ होकर झलप चौक पहुंची और लौटकर स्टेशन चौक, बाजार चौक, बस स्टैंड से होते हुए पिथौरा चौक तक गई और इसी मार्ग से लौटकर दुर्गा मंदिर में रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर हिन्दू धर्मावलंबियों ने मुख्य मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर बाइक रैली का स्वागत किया। रैली के दौरान पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया था और “घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा; भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा; नववर्ष का स्वागत है स्वागत है” के जयघोषों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता नगर के लोगों को नववर्ष कैसे मनाएँ एवं नववर्ष से जुड़ी प्राचीन संस्कृति की जानकारी देते हुए लोगों को नववर्ष का स्वागत करने का आह्वान कर रहे थे।

पहली बार निकली इस तरह की बाइक रैली में लोगों ने दलगत राजनीति से उपर उठकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर परिवार, श्रीराम राज परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, श्रीकृष्ण प्रेम गौ सेवा समिति, श्री दुर्गा मंदिर समिति एवं अन्य समितियों व संगठनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती शिशु मंदिर, बागबाहरा के आह्वान पर प्रत्येक घरों में दीप जलाकर नववर्ष के स्वागत का खासा प्रभाव देखने को मिला। विद्यालय में ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे नगरवासियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा अर्जित हुई। इस कार्यक्रम में जिसमें भैया/बहिन एवं अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। बाईक रैली सहित सभी कार्यो में श्यामलाल नायक समेत संघ परिवार और समस्त हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। श्री नायक ने बताया कि इसी कड़ी में रामराज परिवार और हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में दिनांक 10 अप्रैल 2022 को श्री रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में चलित झाांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा व बाइक रैली निकाली जाएगी।



















