अतिक्रमण हटाने की पहली कार्यवाही के बाद अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कम्प

0
983

34 अतिक्रमण कारियो ने मांगा पट्टा के लिए सहमति पत्र , नपा में होगी लगभग 4 करोड़ की आवक

बागबाहरा –   नगर पालिका प्रशासन , राजस्व अमला एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने के लिए 2 बड़े अतिक्रमण कारियो के आहाता पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही के  बाद शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगो ने जमीन खरीद कर पट्टा लेने की सहमति जताई है । बतादे की कार्यवाही के पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कारियो को 2 से 3 बार नोटिस दिया गया था पर अतिक्रमण कारियो के कानों में जु तक नही रेंग रही थी लेकिन प्रशासन की कड़ी कार्यवाही के चलते आज 2 दिनों में ही 34 लोगो ने पट्टा लेने सहमति देकर पट्टा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है । जानकारी के अनुसार नगर के अतिक्रमण जमीन 60523 वर्ग फिट जमीन की सहमति के लिए नगर पालिका में 30713692 रुपये की राशि मिलने की संभावना है ।

इन अतिक्रमणकारियो ने ली सहमति – नगर पालिका के 2 कार्यवाही के बाद नगर के अलग अलग वार्डो से लोगो ने नगर पालिका में आवेदन प्रस्तुत कर अपने काबिज जमीन के पट्टा हेतु सहमति पत्र की मांग की है जिनमे  वार्ड क्रमांक 01 से –  अशोक मोंगरे , पुष्पा चौहान । वार्ड क्रमांक 02 से – चंद्रशेखर चन्द्राकर , राजोबाई चन्द्राकर , संतोष चन्द्राकर , ममता सिन्हा । वार्ड क्रमांक 03 से – कोई नही । वार्ड क्रमांक 04 से – कोई नही ।वार्ड क्रमांक 05 से – मीना कुमारी तांडे । वार्ड क्रमांक 06 से – कोई नही । वार्ड क्रमांक 07 से – देवेंद्र साहू । वार्ड क्रमांक 08 से – सुमित्रा चन्द्राकर । वार्ड क्रमांक 09 से – अजय अमीर , दिनेश चन्द्राकर , सलमान चौहान , सिरिल सुल्तान , बदरुद्दीन रिजवी , गायत्री गुप्ता , कैलाश यादव , त्रिलोक सिंग , देवनारायण साहू , दुबेलाल साहू , सुमित बघेल , मिथुन , भैयाराम चन्द्राकर , नंदनी यादव , स्वाति चन्द्राकर , रामसो बाई । वार्ड क्रमांक 10 से – सुमन अग्रवाल , आर.एस. चन्द्राकर । वार्ड क्रमांक 11 से – सीताराम अग्रवाल , ऋषि अग्रवाल , रूखमणी देवी अग्रवाल  । वार्ड क्रमांक 12 से – कोई नही ।वार्ड क्रमांक 13 से – कोई नही ।
वार्ड क्रमांक 14 से – कोई नही । वार्ड क्रमांक 15 से – सुधीर पिम्पलकर , शत्रुघन लाल देवांगन , प्रेमशीला तिवारी , चंद्रहास नायक ने सहमति ली है ।

अतिक्रमण कारियो का खेल – नगर पालिका प्रशासन के अनुसार एक – एक अतिक्रमण कारीयो द्वारा नगर के 2 से 3  एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर घेरा किया गया है लेकिन कब्जा जमीन पर सहमति लेने के लिए लोगो द्वारा सामने की जमीन के मात्र 200 से 500 वर्ग फिट की जानकारी देकर सहमति ले रहे है ताकि कम राशि मे पूरे जमीन पर कब्जा जमाया जा सके । बतादे की सहमति लेने वालों में कुछ लोगो द्वारा ही अपने कब्जा जमीन की सही जानकारी दी गई है बाकी लोगो द्वारा आधी अधूरी  जानकारी के साथ सहमति पत्र दिया जा रहा है ।  अतिक्रमण कारियो द्वारा कब्जे की तिथि की बात करे तो कई ऐसे भी कब्जाधारी है जो जमीन को अपने उम्र से भी ज्यादा वर्षो से जमीन पर काबिज बता कर  नगर पालिका के सहमति पत्र जमा कर रहे है ।

अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा) – आतिक्रमण हटाने की पहली कार्यवाही के बाद   लोग स्वतः ही जमीन के पट्टे की सहमति के लिए आवेदन कर रहे है अब तक 34 लोगो ने सहमति के लिये  आवेदन जमा किया है । नियमानुसार कार्यवाही राजस्व विभाग के द्वारा की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here