बजट में महासमुंद जिले को मिली सौगात

0
498

महासमुंद जिले में सड़क और पुल निर्माण के लिए बजट में 12 करोड़ 90 लाख का प्रावधान

सुरंगी नाला पुल निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ राशि रखी गयी

40 किलोमीटर सड़क, मार्ग और छोटी पुल-पुलिया के 8 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान

महासमुंद – महासमुंद जिले में शहरी और ग्रामीण जनता को सुगम आवागमन के लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने आज बजट सत्र में 40 किलामीटर सड़क, मार्ग, छोटी पुल-पुलिया के लिए 8 करोड़ 80 लाख और पांच पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 10 लाख रुपए का प्रावधान रखा है। इस प्रकार महासमुंद में सड़क और पुल निर्माण के लिए आज की बजट में 12 करोड़ 90 लाख रुपए की घोषणा की। सड़क पुल-पुलिया बन जाने से ग्रामीण जनता और ग्रामीण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में महासमुंद जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में और राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली लगभग 40 किलोमीटर लम्बी सड़क और पुल-पुलिया निर्माण के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में 8 करोड़ 80 लाख का प्रावधान किया है। जिसमें जिला महासमुंद के बावनकेरा से खम्हारमुड़ा (बेलपारा) तक 1.5 किलोमीटर सड़क के लिए 30 लाख रुपए, राष्ट्रीय राजमार्ग 353 से लभराकला तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 12 के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
इसी प्रकार तीन सड़क खोपली से सोनापुटी मार्ग 2 किलोमीटर, कमरौद-चरौदा 3 किलोमीटर मार्ग पुल-पुलिया सहित और कोमाखान-छूरा मार्ग ग्राम चकचकी से महादेवा मार्ग लम्बाई 3.5 किलोमीटर के लिए 70-70 लाख के हिसाब से 2 करोड़ 10 लाख रखे गए है। बोंदा से नवापाली 4.5 किलोमीटर मार्ग और पुल-पुलिया के लिए एक करोड़ रुपए, पालीडीह से कनपला मार्ग 3.5 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित 80 लाख रुपए, बम्हनीडीह से तेलीटुकड़ा मार्ग 3 कलोमीटर और कैना से टंेगनापाली 2 किलोमीटर मार्ग के लिए 70-70 लाख प्रावधानित किए गए है। इसी प्रकार भगत सरायपाली से रायगढ़ सीमा मार्ग 5 किलोमीटर पुल पुलिया सहित एक करोड़ 60 लाख बजट में घोषणा की गई।


ग्राम आमाकोनी-चोरभट्ठी मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण के लिए 50 लाख, डुमरपाली-रामपुर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 40 लाख रुपए, लमकेनी-भदरपाली मार्ग पर सुरंगी नाला पर पुल निर्माण हेतु 1.5 करोड़, खरोरा-गिधली मार्ग के नाला पर पुल निर्माण हेतु 1 करोड़ और गदहा भाटा-गनेकेर से चिर्राचुंवा पुल निर्माण के लिए 70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इनके बन जाने से आम जनता को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here